प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले – अब विकास की गति रुकने वाली नहीं
रायपुर, 2 नवंबर 2025 | सुराग़ न्यूज़ डेस्क
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में लगभग ₹14,260 करोड़ की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में ऊर्जा, सड़क, आवास, औद्योगिक निवेश और डिजिटल सेवाओं से जुड़ी योजनाएँ शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि “छत्तीसगढ़ अब विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है। यहां की जनता ने यह साबित किया है कि अगर नीयत साफ हो और मेहनत ईमानदार हो, तो प्रगति कोई रोक नहीं सकता।”
उन्होंने विशेष रूप से HPCL के नए पेट्रोलियम ऑयल डिपो, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने नए आवास, और राज्य के बुनियादी ढाँचे के विस्तार को छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था के लिए “मजबूत नींव” बताया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित कई वरिष्ठ मंत्री और हजारों नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन देने, युवाओं के लिए रोजगार सृजन और आदिवासी क्षेत्रों में नई योजनाओं की घोषणा करने की बात भी कही।
मुख्य बिंदु:
* ₹14,260 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ
* HPCL ऑयल डिपो, आवास योजना और सड़क विकास प्रमुख फोकस
* रोजगार और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने पर जोर
* राज्य के हर जिले में संतुलित विकास का संकल्प
इस समारोह को राज्य के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
