छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आज दोपहर एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोरबा पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हो गई। हादसा बिलासपुर–कोरबा रेलखंड पर लालखदान स्टेशन के पास हुआ बताया जा रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए, और कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। स्थानीय पुलिस, रेलवे के अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है।रेलवे सूत्रों के मुताबिक, हादसे में 2 से 6 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई अन्य घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।South East Central Railway (SECR) ने अब तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

हादसे की मुख्य बातें

*दोपहर करीब 3 बजे लालखदान स्टेशन के पास हुई
* पैसेंजर ट्रेन कोरबा की ओर जा रही थी
* टक्कर के बाद कई कोच पटरी से उतरे
* घायलों को CIMS अस्पताल और अपोलो बिलासपुर ले जाया गया
* राहत कार्य में NDRF और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) शामिल

प्रत्यक्षदर्शी बोले

“अचानक जोरदार झटका लगा और डिब्बे पटरी से उतर गए। यात्रियों में भगदड़ मच गई। बाहर धुआं और चीख-पुकार थी।” — एक घायल यात्री ने बताया।

प्रशासनिक प्रतिक्रिया

बिलासपुर कलेक्टर और SP मौके पर पहुंच गए हैं। रेल मंत्री कार्यालय ने हादसे की रिपोर्ट मांगी है। बचाव कार्य देर रात तक जारी रहने की संभावना है।

आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा

हादसे में मौतों की सही संख्या और टक्कर के कारणों की पुष्टि अभी बाकी है।
Suraag News Fact Verification Unit लगातार स्थिति पर नज़र रख रहा है। जैसे ही रेलवे या प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान जारी होगा, हम अपडेट देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright 2025. All right reserved. Website Design by E- MEDIA Web & App - 79999 06109
error: Content is protected !!