नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुर्सी पर टोपी लगाए एक युवक को बैठे हुए देखा जा सकता है। वहीं, उसके पास पुलिस की वर्दी में नजर आ रहा शख्स उसे कथित तौर पर स्कूल में लड़की छेड़ने के आरोप में उसे पिटते हुए नजर आ रहा है। वीडियो को असली घटना समझकर अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है। यह वीडियो किसी असली घटना का नहीं है। यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, इसमें नजर आ रहे सभी लोग एक्टर्स हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “स्कूल की लड़की को परेशान करता था। पुलिस ने हवा निकाली।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल लेंस के जरिए वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को सर्च किया। सर्च किए जाने पर हमें इसी वर्दी और टोपी वाले शख्स का एक दूसरा वीडियो मिला। इस वीडियो को देखने पर हमें इसके स्क्रिप्टेड होने का संदेह हुआ।
इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और हमें ‘एक्टर मोंटी शर्मा’ नाम के फेसबुक पेज पर यह वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। यहां प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के अनुसार, ये डिजिटल क्रिएटर्स का पेज है जिसे महाराष्ट्र से चलाया जाता है।
सर्च में हमें ‘मोंटी दीपक शर्मा’ नाम का भी एक फेसबुक पेज मिला। हमें वर्दी में नजर आ रहे शख्स के कई स्क्रिप्टेड वीडियो मिले। इस पेज पर वायरल वीडियो में टोपी में नजर आ रहे व्यक्ति के भी कई अलग-अलग स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड किये गए हैं, जिन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है।
इस नाम के यूट्यूब चैनल पर भी वर्दी में नजर आ रहे शख्स के कई स्क्रिप्टेड वीडियो देखे जा सकते हैं।
वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए हमने ‘मोंटी दीपक शर्मा’ के यूट्यूब चैनल पर मौजूद ईमेल के जरिए संपर्क किया। वायरल वीडियो के बारे में मेल का जवाब देते हुए हमें बताया गया कि यह स्क्रिप्टेड वीडियो है।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक पेज ‘अनिरुद्ध आचार्य महराज जी’ की सोशल स्कैनिंग करने की। इस पेज को एक लाख 40 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं, इससे पहले भी इस पेज से फर्जी पोस्ट शेयर की जा चुकी है।
The post Fact Check : स्कूल में लड़की छेड़ने के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो स्क्रिप्टेड है appeared first on Vishvas News.
