ललित पासवान (संचालक, संगम इन्वेस्टिगेशन सर्विस) ने छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश के अन्वेषकों को AID से जुड़ने का दिया संदेश
मुंबई, 15 सितंबर 2025। एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टिगेटर्स एंड डिटेक्टिव्स (AID) द्वारा 13 और 14 सितंबर को मुंबई में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभर से निजी अन्वेषक, बीमा विशेषज्ञ, अधिवक्ता, फॉरेंसिक वैज्ञानिक और साइबर जांच विशेषज्ञ शामिल हुए। 
कार्यशाला में बीमा दावा जांच, मोटर दुर्घटना दावे, साइबर अपराध, डिजिटल फुटप्रिंट, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) विश्लेषण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डाटा, फॉरेंसिक साइंस और भारतीय न्याय संहिता (BNS-2023) जैसे विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। विशेषज्ञों ने आधुनिक तकनीक, डेटा प्राइवेसी, एथिक्स और चेन ऑफ कस्टडी के महत्व पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर संगम इन्वेस्टिगेशन सर्विस, छत्तीसगढ़ के संचालक एवं AID के कोर मेंबर ललित पासवान ने कहा—
> “AID एक राष्ट्रीय स्तर का मजबूत संगठन है। यदि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सभी अन्वेषक, अधिवक्ता और सर्वेयर इसमें शामिल होंगे तो यह संगठन और भी सशक्त होगा। इससे पेशेवर कार्यशैली को बढ़ावा मिलेगा और समाज को भी लाभ होगा।”

उन्होंने सभी सहयोगियों से AID से जुड़ने की अपील की और कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम हर अन्वेषक के लिए आवश्यक हैं, ताकि वे समय के साथ बदलती तकनीक और कानूनी प्रावधानों का सही उपयोग कर सकें।
—
संगठन परिचय (Boilerplate)
संगम इन्वेस्टिगेशन सर्विस
संगम इन्वेस्टिगेशन सर्विस, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) आधारित एक विश्वसनीय और पेशेवर जांच एवं डिटेक्टिव एजेंसी है। संस्था का उद्देश्य है—बीमा दावों की जांच, साइबर अपराध, कानूनी सहयोग और निजी जांच सेवाओं को आधुनिक तकनीक और पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराना। संगठन के संचालक ललित पासवान देशभर के अन्वेषकों को जोड़कर एक मजबूत पेशेवर नेटवर्क तैयार करने के लिए निरंतर सक्रिय हैं

