नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर कुश्ती का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह हाल ही में दुबई में आयोजित कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल का वीडियो है। मैच के दौरान पाकिस्तानी महिला पहलवान ने जीत के बाद प्रतियोगिता देख रही भारतीय महिलाओं का मजाक उड़ाया और उन्हें चुनौती दी। तमिलनाडु की कविता विजयलक्ष्मी ने चुनौती को स्वीकार कर उसे मात दे दी। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो करीब नौ साल पुराना है। वीडियो में नजर आ रही दोनों ही महिलाएं पहलवान हैं और भारतीय हैं। पुराने वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। 

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर राजेंद्र भारद्वाज ने 16 अगस्त 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “दुबई में आयोजित महिला कुश्ती चैम्पियनशिप का फाइनल एक पाकिस्तानी महिला पहलवान ने जीता,उन्होंने इस कुश्ती प्रतियोगिता को देख रही भारतीय महिलाओं का मज़ाक उड़ाया और किसी भी भारतीय महिला को मंच पर आकर उनसे मुकाबला करने की चुनौती दी,अचानक तमिलनाडु की कविता विजयलक्ष्मी नाम की एक भारतीय लड़की ने अपना हाथ उठाया और कहा कि वह तैयार है। और उसको ऐसे पटका कि उसकी उसकी नानी याद दिला दी।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट ‘द न्यूज मिनट’ की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 18 जून 2016 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रतियोगिता जालंधर में कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट ने आयोजित की थी। 

अमर उजाला की वेबसाइट पर 17 जून 2016 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, सूट सलवार वाली महिला हरियाणा की पूर्व पुलिस अफसर कविता हैं। रेसलर और खली की स्टूडेंट बीबी बुलबुल भीड़ को ओपन चैलेंज देती हैं, तभी कविता चैलेंज स्वीकार करते हुए सूट में ही रिंग में उतर आती हैं फिर दोनों में फाइट होती है।

पड़ताल के दौरान हमें वीडियो का लंबा वर्जन सीडब्ल्यूई इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो को 13 जून 2016 को शेयर किया गया था। टाइटल में लिखा गया है कि कविता ने बुलबुल की चुनौती स्वीकार की। इसके डिस्क्रिप्शन में एकेडमी से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई है। 

सोशल मीडिया पर पहले भी यह वीडियो वायरल हो चुका है। उस दौरान विश्वास न्यूज ने महिला पहलवान कविता के भाई संदीप दलाल से बात की थी। उन्होंने कहा था, “यह वीडियो काफी पुराना है और यह दुबई नहीं, बल्कि भारत का है। बुलबुल और कविता भी भारतीय हैं।“ पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।

अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को पांच हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को हिमाचल प्रदेश का रहने वाला बताया है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि महिला रेसलर्स के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो करीब नौ साल पुराना है। वीडियो में नजर आ रही दोनों ही महिलाएं पहलवान हैं और भारतीय हैं। पुराने वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। 

The post Fact Check: भारतीय महिला रेसलर्स का वीडियो फिर गलत दावे के साथ हुआ वायरल  appeared first on Vishvas News.

Copyright 2025. All right reserved. Website Design by E- MEDIA Web & App - 79999 06109
error: Content is protected !!