रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ भर में बीमा धोखाधड़ी के मामलों पर नकेल कसने के लिए बीमा कंपनियों, EOW (आर्थिक अपराध विंग) और पुलिस विभाग ने संयुक्त अभियान शुरू कर दिया है। अब पूरे प्रदेश में कोई भी व्यक्ति झूठा क्लेम करके बीमा कंपनी को चूना नहीं लगा पाएगा।
नई सख्ती पूरे राज्य में लागू होगी
सभी वाहन दुर्घटना क्लेम की GPS, Fastag और CCTV फुटेज से जांच
* फर्जी मेडिकल बिल पकड़ने के लिए अस्पतालों से सीधा डेटा शेयरिंग
* हर संदिग्ध क्लेम की जाँच अब क्राइम ब्रांच और EOW की निगरानी में
* बीमा कंपनियों को मिलेगी डिजिटल वेरिफिकेशन रिपोर्ट
फ्रॉड करने के आम पैटर्न
* पुराने एक्सीडेंट को नया दिखाना
* मामूली नुकसान को बड़ा बताना
* दूसरे वाहन का नुकसान अपने नाम पर जोड़ना
* नकली मेडिकल रिपोर्ट तैयार करना
एक्शन मोड में एजेंसियां
हाल ही में बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और कोरबा जिलों में कई फर्जी क्लेम पकड़े गए हैं। पुलिस ने दर्जनों मामलों में FIR दर्ज कर दी है और कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।
संदेश पूरे प्रदेश के लिए
बीमा का हक असली पीड़ित को मिलेगा। जो लोग फर्जीवाड़ा करेंगे, उन पर अब सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
सुराग न्यूज़ की अपील
पूरे छत्तीसगढ़ की जनता सावधान रहे। इंश्योरेंस फ्रॉड सिर्फ कंपनियों का नहीं बल्कि पूरे समाज का नुकसान है। अब समय आ गया है – *“सच्चाई ही सुरक्षा है।”*
