ऑपरेशन साइबर शील्ड: छत्तीसगढ़ में बड़ा खुलासा, 11 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ साइबर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन मैट्रिमोनी घोटाले का भंडाफोड़ किया है। “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत की गई इस कार्रवाई में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 36 मोबाइल फोन, फर्जी सोशल मीडिया आईडी और अन्य डिजिटल उपकरण बरामद किए हैं।

 कैसे चलता था यह स्कैम?

  • आरोपी सोशल मीडिया पर महिलाओं की फर्जी प्रोफाइल बनाते थे।
  • प्रोफाइल को आकर्षक बनाने के लिए चोरी की गई या AI जनरेटेड तस्वीरों का इस्तेमाल किया जाता था।
  • इसके बाद लोगों से बायोडाटा और सत्यापन शुल्क के नाम पर रकम वसूली जाती थी।
  • पैसों को म्यूल अकाउंट्स (दूसरों के नाम पर खोले गए खातों) में जमा करवाया जाता और फिर आरोपी गायब हो जाते।

चौंकाने वाले आंकड़े

  • अब तक 262 फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाई गईं।
  • इन प्रोफाइल्स पर 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स जोड़े गए।
  • यह गिरोह पिछले दो साल से सक्रिय था।

पुलिस की कार्रवाई

डीडी नगर थाने में 79 म्यूल अकाउंट्स से जुड़ा मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल पुलिस तकनीकी जांच कर रही है और आशंका है कि इस नेटवर्क से जुड़े और भी आरोपी सामने आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright 2025. All right reserved. Website Design by E- MEDIA Web & App - 79999 06109
error: Content is protected !!